महाराजगंज, जनवरी 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नोएड में पानी भरे गड्ढे में डूबने से इंजीनियर की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पानी भरा गड्ढा काफी दिनों से था, लेकिन जिम्मेदारों ने उससे होने वाले खतरों को नहीं भांप सके। नगर पंचायत परतावल में भी एनएच 730 के किनारे नाले के अधूरे निर्माण से कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिले के जिम्मेदार उससे सबक लेने को तैयार नहीं है। शायद उन्हें किसी बड़े अनहोनी का इंतजार है। परतावल बाजार के मुख्य चौराहे पर अधूरी छोड़ी गई नालियां पिपराइच रोड की बदहाली अब हादसों का नया केंद्र बन गई है। परतावल-पुरैना व परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर नालियों का निर्माण चौराहे के पास लाकर आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है। अस्पताल रोड की ओर मुड़ते ही गाड़ियां अचानक गहरे गड्ढों में समा जाती हैं। स्थानीय व्यापारी प्रमोद चौरसिया व राजू ज...