सिमडेगा, अप्रैल 25 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश आदिवासी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संयोजक दिलीप तिर्की ने जन समस्‍याओं को लेकर डीसी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत संचालित एकमात्र वाहन की जगह अन्य कई रूटों पर भी परिवहन सुविधा बहाल करने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि फिलहाल केवल एक ही रूट पर ग्रामगाड़ी योजना के तहत मात्र एक ही वाहन संचालित हो रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों और आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। दिलीप तिर्की ने सिमडेगा से पाकरटांड, पाकरटांड से केरसई, सिमडेगा से बीरू, सिमडेगा से बोलबा और अन्य ग्रामीण क्षेत्र के लिए ग्राम गाड़ी योजना के अंतर्गत वाहन सेवा चालू कराने की मांग की है। -

हिंदी हि...