दरभंगा, मई 14 -- दरभंगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 14 मई को डीएमसीएच में कई नई सुविधाओं को मरीजों व छात्राओं को समर्पित करेंगे। उनके आने को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, नगर आवास मंत्री जीवेश कुमार, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी, भाजपा की राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव व लोजपा की समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी भी मौजूद रहेंगे। दोपहर दो बजे कर्पूरी चौक पहुंचने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डीएमसीएच परिसर में नवनिर्मित सर्जिकल प्री फैब्रिकेटेड भवन में यूजी गर्ल्स हॉस्टल और जीएनएम हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे न्यू सर्जिकल भवन में 10 नए ऑपरेशन थि...