हमीरपुर, नवम्बर 20 -- हमीरपुर। विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान जिन व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में कई जगह से है। उन्हें गणना प्रपत्र कई जगह से मिल सकते हैं। मगर मतदाता को गणना प्रपत्र सिर्फ एक स्थान से ही भरना होगा। यह जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने देते हुए कहा कि कई स्थानों से गणना पत्र जमा करने पर विधिक कार्यवाही व एक वर्ष की जेल हो सकती है। खेत से लौट रहे युवा किसान को पीटा फोटो- 31- घायल किसान का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी। हमीरपुर। सदर कोतवाली के कलौलीतीर गांव निवासी युवा किसान विशाल श्रीवास के खेत से लौटते समय रास्ते में श्रीराम की मडैया के पास साथ वीरु सहित चार लोग बैठकर शराब पी रहे थे। जिन्होंने विशाल को देखते ही जाति सूचक शब्दो से अपमानित करते हुए गाली-गलौज की। विरोध करने पर म...