मेरठ, अगस्त 8 -- फलावदा बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस और ऊर्जा निगम की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कई स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। इस दौरान बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। गुरुवार को मोहल्ला ऊंचानगर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ऊर्जा निगम के एसडीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव तथा विजिलेंस के प्रभारी संजय सिंह की अगुवाई में संयुक्त अभियान में कई जगह छापेमारी की। कई स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। सुबह छापेमारी से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। अवर अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज कराए है। इस दौरान एसडीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव, जेई अशोक कुमार विजिलेंस के उपनिरीक्षक संजय सिंह, एसएसओ इकराम आदि में स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...