मुरादाबाद, अगस्त 20 -- शहर में बुधवार को कई स्थानों पर बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई। सुबह से भगवान का पूजन किया और कडी-चावल का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया। इस बार जन्माष्टमी 15 और 16 अगस्त को मनाई गई। कुछ लोगों ने 17 अगस्त को प्रात: रोहिणी नक्षत्र के चलते 17 को भी जन्माष्टमी मनाई। 15 अगस्त को जन्माष्टमी मनाने वालों में से कुछ ने बुधवार को भगवान की छठी मनाई। लाल बाग में विभा सिंह के आवास पर हुए छठी महोत्सव में भजन संध्या भी की गई। बाल व्यास निकुंज दास ने भजनों के माध्यम से भगवान कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। माता मंदिर लाइन पार में भी भगवान श्री कृष्ण का पूजन किया गया। बर्तन बाजार में कड़ी-चावल का भंडारा वितरित किया गया। बुद्धि विहार स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में पुडित राम कुमार उपाध्याय ने पूजन कराया और कडी-च...