भभुआ, दिसम्बर 17 -- हिन्दुस्तान ओलंपियाड में सफल प्रतिभागियों को कई स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिले में कक्षावार प्रथम पुरस्कार 3100 रुपया, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपया, तृतीय पुरस्कार 1100 रुपया, राज्य में कक्षावार प्रथम स्थान लानेवालों को 5100 रुपया, द्वितीय को 4100 और तृतीय स्थान लानेवालों को 3100 रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा। लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्ट फोन भी मिलेंगे देश स्तर पर कक्षावार प्रथम स्थान पाने वाले को लैपटॉप, द्वितीय स्थान लाने पर टैबलेट और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। इसके अलावा हिन्दुस्तान ओलंपियाड की तरफ से लक्की ड्रा होगा, जिसमें एक कार और पांच इलेक्ट्रिक स्कूटी विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा में सम्मिलत होनेवाले...