बेगुसराय, फरवरी 24 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना के हर्रख मध्य विद्यालय में रविवार की रात चोरों ने स्मार्ट क्लास कमरे का ताला तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गये। उसके बाद प्रोजेक्टर, सीपीयू, यूपीएस, की-बोर्ड, माइक, स्पीकर व पांच बेंच-डेस्क की चोरी कर ली। सोमवार को जब स्कूल खुला तो एचएम मल्लिका कुमारी समेत अन्य शिक्षक भी विद्यालय पहुंचे। एचएम समेत शिक्षकों ने देखा कि स्मार्ट क्लास के कमरे का ताला टूटा हुआ था। उसके अंदर से स्मार्ट क्लास से संबंधित पूरा सिस्टम गायब था। विद्यालय में चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गयी। एचएम के अलावा शिक्षक उमेश कुमार मिश्र ने चोरी की घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी। चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस सोमवार को विद्यालय पहुंची। स्मार्ट क्लास जाकर घटना ...