चतरा, अगस्त 14 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामनगर उच्च विद्यालय बीके उच्च विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कान्हाचट्टी के अलावा कई स्कूल के छात्र-छात्राएं बुधवार को तिरंगा यात्रा में शामिल हुई। तिरंगा यात्रा रामनगर हाई स्कूल से निकलकर कान्हाचट्टी बाजार होते हुए खाप एवं राजपुर थाना परिसर होते हुए पुन: कान्हाचट्टी के सायल बगीचा में आकर इसका समापन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थी। यह आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर तिरंगा को लेकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकला गया। छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा में देश भक्ति के गाने गूंजते रहे। सभी बच्चों एवं बच्चियों में काफी उत्साह देखा गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, शिक्षक बिशेश्वर यादव, लोकेश ...