गौरीगंज, मार्च 2 -- अमेठी। संवाददाता सरकार मध्यान्ह योजना के अंतर्गत बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने का दावा कर रही है। लेकिन जिले के कई सहायता प्राप्त स्कूल ऐसे हैं जहां योजना की शुरुआत से आज तक एमडीएम का चूल्हा जला ही नहीं है। एक के बाद एक साल गुजरते गए और बच्चों को पता ही नहीं है कि एमडीएम योजना हमारे यहां भी लागू है। वर्ष 2011 में सहायता प्राप्त स्कूलों को भी एमडीएम योजना से अच्छादित कर दिया गया। योजना के तहत कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों को तय मेन्यू के मुताबिक दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। ताला में स्थित मुकुटनाथ इंटर कॉलेज सहायता प्राप्त स्कूल है। इस विद्यालय में पिछले 13 साल में एक बार भी एमडीएम नहीं बना है। ऐसा ही हल अमेठी के श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज का भी है। यह विद्यालय भी कक्षा 6 से 8 तक सहायता प्राप्त विद्यालय की...