गढ़वा, अक्टूबर 15 -- गढ़वा, हिटी। 15 अक्टूबर को हर साल विश्वभर में हैंडवाश डे का आयोजन किया जाता है। उसके तरह स्कूलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिलांतर्गत विभिन्न कोटि के 1437 स्कूल हैं। उनमें अधिसंख्य स्कूलों में छात्रों को हाथों की धुलाई के लिए हैंडवाश की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना रही है ताकि बच्चे बीमार न हों। जमीनी हकीकत यह है कि जिलांतर्गत अधिसंख्य स्कूलों में हैंडवाश यूनिट कारगर नहीं है। बच्चे स्थानीय व्यवस्था के अनुसार चापाकल में हाथ धोते हैं। हैंडवाश की दुरूस्त व्यवस्था नहीं होने से बच्चों के बीमार होने का खतरा बना रहता है। केतार प्रखंड में संचालित सभी कोटि के कुल 45 विद्यालयों में से लगभग आधा दर्जन विद्यालयों में हैंडवाश के लिए नल लगाया गया है जबकि अधिकांश विद्यालयों में बच्चों को स्कूलों में लगे चपाकल पर ही बच्चो...