मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 24 -- बीएसए ने शुक्रवार को कई दिनों के बाद स्कूल खुलने पर मुजफ्फरनगर सदर एवं मोरना ब्लाक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जहां मोरना क्षेत्र के रहकड़ा व बरूकी के प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति में कम मिली वहीं प्राथमिक विद्यालय बरूकी में तैनात सहायक अध्यापक अतुल कुमार अनुपस्थित पाए गए। बताया गया कि बीएलओ की ड्यूटी करने के गए हैं लेकिन जांच में बीएलओ की ड्यूटी करते हुए भी मौके पर नहीं मिले। बीएसए ने लापरवाही बरतने के मामले में सहायक अध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की बात कही है। बीएसए संदीप कुमार शुक्रवार की सुबह 10:53 बजे प्राथमिक विद्यालय बरूकी मोरना के निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर प्रधानाध्यापक सहित पांच अध्यापकों के सापेक्ष सहायक अध्याप...