मोतिहारी, मई 22 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड के सभी उच्च माध्यमिक वद्यिालयों में आईसीटी लैब स्थापित तो कर दिया गया है लेकिन कहीं कम्प्यूटर खराब पड़ा है तो कहीं इसके लिए शक्षिक नहीं है, जिसके कारण इसका लाभ बच्चों को नहीं मिल पाता है। उच्च माध्यमिक वद्यिालय ढाका में भी कई कम्प्यूटर खराब पड़े हैं। जो सही है उससे बच्चों को कम्प्यूटर की जानकारी दी जाती है। वद्यिालय के एचएम रीता कुमारी ने बतायी कि यहां एक कम्प्यूटर शक्षिक थे, उनका मार्च महीने में तबादला हो गया। दूसरे जगह से यहां कम्प्यूटर शक्षिक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वहीं हरिभजन मश्रि कन्या उच्च माध्यमिक वद्यिालय में भी करीब पंद्रह कम्प्यूटर में दस खराब पड़े है। यहां एक महिला कम्प्यूटर शक्षिकिा है, जिनके द्वारा कम्प्यूटर की पढ़ाई की जाती है। वद्यिालय के एचएम मो. जहीर ने बताया कि खरा...