नई दिल्ली, फरवरी 12 -- अगर स्किन केयर रूटीन सही है तो आप फ्लॉलेस स्किन पी सकती हैं। एक सही स्किन केयर में क्लिंजर, टोनर और मॉइश्चराइजर शामिल होता है। क्लिंजर चेहरे को डीप क्लीन करता है और मॉइश्चराइजर चेहरे नमी देने के साथ मुलायम बनाता है। वहीं फेस टोनर पीएच संतुलन में मदद करने के साथ छिद्रों को निखारने और स्किन में कसाव लाने में मदद करता है। अगर आरप रोजाना के स्किन केयर में टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो आप कई स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं। यहां जानिए फेस टोनर के कुछ फायदे और इसे कब और कैसे यूज करें।फेस टोनर के फायदे 1) स्किन केयर में टोनर एक बेहतरीन और जरूरी स्टेप है। ये स्किन से एक्सट्रा गंदगी और मेकअप के अवशेषों को हटाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से आप तैलिया स्किन या फिर ब्लैहेड्स से खुद को बचा सकते हैं। 2) फेस पर टोनर लगान...