घाटशिला, दिसम्बर 2 -- घाटशिला। 1983 में बुरुडीह डैम बनने के बाद विस्थापित हुए टिकरी गांव के लोग आज भी कई सुविधाओ से मरहुम है। टिकरी गांव में लगभग 200 परिवार रहते है, जिनका आजिविका का साधन लकड़ी काटकर बेचना है या फिर थोड़ी बहुत खेती बाड़ी है। इस गांव की सबसे बड़ी समस्या सड़क की है। बुरुडीह डैम के पहाड़ो के उपर बसा इस गांव में जाने के लिए दो किलोमीटर तक सड़क इतनी खराब है कि इस पर चलना ही मुश्किल है। इस गांव तक जाने के लिए सड़क कम गड्डे ज्यादा है। जंगल के बिच बसा इस गांव में रात के समय कोई बिमार हो जाता है तो लोगों को सड़क के कारण सुबह का इंतजार करना पड़ता है। गांव में सड़क के निमार्ण को लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रयास किया, लेकिन नतीजा शिफर ही रहा। इस गांव में दुसरी सबसे बड़ी समस्या टॉवर को लेकर है। बुरुडीह डैम से उपर जब गांव के मुख्य रास्त...