पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पीसीएस प्री परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। जिले में 6 परीक्षा केदो पर 2304 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी जा रही है। खास बात यह है कि जिले में केवल ऊंचे परीक्षा केंद्रों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जो शहर मुख्यालय पर है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के लिए नोडल नियुक्त एडीएम ऋतु पुनिया ने एसडीएम श्रद्धा सिंह समेत मैं पुलिस बल के सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा। प्रातः 8:45 तक ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों को काली चेकिंग व्यवस्था के अंतर्गत प्रवेश पत्र फोटो पहचान पत्र आदि की जांच की गई। अभ्यर्थियों की आवाजाही को सहूलियत के साथ सुनिश्चित करने के लिए रोडवेज प्रबंधन को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। एडीएम ऋतु पुनिया ने बताया कि परीक्षा तय समय पर शुरू हो गई है। दूसर...