समस्तीपुर, नवम्बर 14 -- समस्तीपुर। जिले की दस विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को मतगणना के दौरान सुबह से लेकर देर दोपहर तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शुरुआती दौर में पोस्टल बैलेट की गिनती तक महागठबंधन और एनडीए दोनों गठबंधन 05-05 सीटों पर बराबरी की स्थिति में थे। रुझानों ने राजनीतिक गलियारों में उत्सुकता बढ़ा दी थी। लेकिन जैसे ही ईवीएम मशीनों की गिनती शुरू हुई, समीकरण बदलने लगे और एनडीए ने धीरे-धीरे बढ़त बनानी शुरू कर दी। दूसरी ओर महागठबंधन तीन सीटों पर ही अपनी बढ़त बनाए रख सका। मोहिउद्दीननगर सीट पर मतगणना रोमांचक मोड़ लेती रही। शुरुआती राउंड से लेकर 16वें राउंड तक राजद उम्मीदवार एज्या यादव लगातार बढ़त बनाए रखीं। माहौल राजद कैंप के लिए उत्साहजनक था, लेकिन 17वें राउंड के बाद जैसे ही नए आंकड़े आए, भाजपा उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह ने बढ़त बनानी शुरू की औ...