अल्मोड़ा, अगस्त 1 -- रानीखेत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार खासी संख्या में प्रवासी मतदाता मतदान करने पहुंचे थे। कई सीटों पर उन्होंने प्रत्याशियों का खेल भी बिगाड़ दिया। लोगों ने पहले ही आशंका जताई थी कि प्रवासी मतदाता किसी ना किसी प्रत्याशी का गणित बिगाड़ देंगे। गुरुवार को जैसे ही परिणाम निकलने शुरू हुए तो यह आशंका ठीक निकली। प्रधान हो या बीडीसी सदस्य कई सीटों पर हार को प्रत्याशी बाहरी मतदाताओं की देन बता रहे हैं। हारे हुए प्रत्याशियों का कहना है कि वाहनों से भर भरकर प्रवासी मतदान करने पहुंचे थे। इस कारण उनका खेल खराब हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...