देवरिया, अक्टूबर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कई सालों से जमे आधा दर्जन बाबूओं का विभिन्न अस्पतालों पर तबादला किया है। इसमें पांच सीएमओ आफिस व एक अस्पताल पर तैनात वरिष्ठ सहायक शामिल हैं। सभी बाबूओं को नवीन तैनाती स्थल पर कार्य भार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कुछ बाबू कई सालों से जमे हुए थे। इसमें कुछ महत्वपूर्ण पटलों का कार्य देख रहे थे। जबकि नियमानुसार तीन साल बाद बाबू का तबादला व पटल बदल दिया जाना चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार गुप्ता ने सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार सैमुअएल एडसन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर तबादला किया है। जबकि राय कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव को सीएचसी परसिया चंदौर स्थानान्तरण किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन...