नोएडा, अक्टूबर 1 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। मोरना स्थित नोएडा डिपो में कई साल की कोशिश के बाद भी एसी प्रतीक्षालय नहीं शुरू हुआ है। अभी चारों ओर से खुला प्रतीक्षालय है, जिसमें यात्रियों के लिए सर्दी और गर्मी से बचने की सुविधा नहीं है। अधिकारियों के अनुसार प्रतीक्षालय के लिए प्रयास किया जा रहा है। नोएडा डिपो में रोजाना बड़ी संख्या में यात्री पहुंचते हैं। यात्रियों को बसों का इंतजार भी करना पड़ता है लेकिन उनके लिए सुविधाजनक प्रतीक्षालय नहीं है। डिपो में काफी पुराना एक प्रतीक्षालय है, जिसमें सुविधाएं नहीं है। प्रतीक्षालय एक छोटे हॉल की तरह है, जो चारों ओर से खुला हुआ है। ऐसे में सर्दी और गर्मियों में यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। छिजारसी निवासी मोनू ने कहा कि बस के इंतजार की स्थिति में दिन में तेज हवा चलने पर प्रतीक्षालय में धू...