प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- यही वह जगह है, यही है वह आंगन। यहीं पर कभी आप हमसे मिले थे। इन्हें हम भले किस तरह भूल जाएं। यही है, हां यही आप हमसे मिले थे...। सच में रविवार को जब मिलन-2025 में एमबीबीएस के पुरा छात्र मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मे परिसर में मिले तो यादों व रिश्तों के बीच यही भाव उत्साहित करता रहा। एल्युमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मेलन में गोल्डन जुबिली बैच (15वां बैच) और रजत जयंती बैच (40वां बैच) के देश-विदेश से 500 से अधिक डॉक्टर शामिल हुए। एसोसिएशन के संरक्षक व प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय, मुख्य अतिथि पैथोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एसएल तिवारसन, विशिष्ट अतिथि डॉ. वीके अग्रवाल समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने कहा कि 1961 में मेडिकल कॉलेज 50 छात्रों के...