हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- बहादराबाद कस्बे में रविवार रात हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि 1100 रुपये जैसी मामूली रकम को लेकर दो दोस्तों के बीच इतना बड़ा विवाद हो सकता है। सौरभ और रोहित की दोस्ती पूरे मोहल्ले में मिसाल मानी जाती थी। दोनों एक साथ घूमते, हंसी-मजाक करते और एक-दूसरे के घरों में आना-जाना था। लेकिन रविवार की रात यही दोस्ती खून में नहा गई। रविवार की रात को 1100 रुपये को लेकर ही दोनों में विवाद हुआ था। स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार दिन में दोनों के बीच बाजार में पैसों को लेकर कहा-सुनी हुई थी। सौरभ ने गुस्से में आकर रोहित को थप्पड़ मार दिया था। उस वक्त लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग कर दिया, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह झगड़ा इतनी बड़ी वारदात में बदल जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...