लखीसराय, जुलाई 13 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड के सूर्यगढ़ा और कजरा बीआरसी के विभिन्न मध्य विद्यालयों में कम्प्यूटर की शिक्षा नहीं मिलने से विद्यार्थियों को कठिनाई झेलनी पड़ती है। कई विद्यार्थियों को प्राइवेट कंप्यूटर सेंटर में जाकर कंप्यूटर सीखने की लाचारी होती है। इन विद्यार्थियों से ऐसे प्राइवेट कम्प्यूटर संस्थानों में अधिक फीस देने को बाध्य होना पड़ता है। आर्थिक रूप से विपन्न अभिभावकों को परेशानी होती है और कई विद्यार्थी इस लाभ से वंचित रह जाते हैं। वहीं बीइओ कुमारी परिणीता के अनुसार प्रखंड के पांच स्कूलों खेमतरणी स्थान, मौलानगर, कजरा आदि जगहों पर कम्प्यूटर की आईसीटी लेब में विद्यार्थियों को कम्प्यूटर की शिक्षा दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...