शाहजहांपुर, दिसम्बर 24 -- भारतीय कृषक दल का कई समस्याओं को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को भी धरना जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार मनु माथुर को एसडीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को शहीद कुटी के पास दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। नायब तहसीलदार मनु माथुर ने धरना स्थल पहुंचकर समस्याओं को सुना लेकिन प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। इस दौरान चौधरी सत्येंद्र सिंह, भानु प्रताप, अमरजीत यादव, श्यामवीर सिंह, मुन्नालाल, लीलाधर, देवेंद्र, जगतपाल, सुरेश कुमार, जगदीश पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...