छपरा, अप्रैल 27 -- डीएम के आदेश के बाद मची है खलबली भूमिया की तरह-तरह के निकाल रहे हैं तरकीब रामनगर राज की दो एकड़ 53 डिसमिल जमीन को विवादित बना दिया है भू- माफियाओं ने जमीन की खरीद बिक्री के समय टाइटिल की जांच नहीं की जा सकती न्यूमेरिक 48 घण्टे के भीतर मांगी गई है रिपोर्ट छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में जमीन माफियाओं पर प्रशासन के शिकंजे कसने की कार्रवाई शुरू होते ही हड़कंप मचा हुआ है।कई सफेदपोश के अलावा अंचल कार्यालय से लेकर अभिलेखागार के पूर्व के पदाधिकारी व कर्मी भी जांच के जद में आएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है और इसमें शामिल लोगों की संख्या भी बढ़ने की बात कही जा रही है। जिला पदाधिकारी ने एडीएम से इस बारे में 48 घंटे के अंदर ही रिपोर्ट देने को कहा था। बताया जाता है कि व्यापक पैमाने पर ग...