जमशेदपुर, नवम्बर 4 -- जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल के कई संविदा कर्मचारियों ने अपने कागज अभी तक जमा नहीं किए हैं जिसके लिए उन्हें दो दिन का समय दिया गया है। जानकारी हो कि सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के कागजातों की जांच की जा रही है। इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। तीन सदस्यीय कमेटी में उपाधीक्षक डॉक्टर नकुल चौधरी, डॉ ललित मिंज और डॉक्टर नारायण उरांव शामिल हैं। इन लोगों को सभी संविदा कर्मचारियों के कागजातों की जांच करनी है जो कि पिछले सप्ताह से ही चल रहा है। लेकिन अभी तक कई कर्मचारियों ने कागजात नहीं दिया है उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे लोग 2 दिन में कागजात जमा कर दें वरना उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...