गंगापार, अप्रैल 7 -- एसटीएफ ने मेजा व करछना के विभिन्न गांवों से कई संदिग्ध युवकों को पूछतांछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों की मानें तो एक युवक के घर से बाइक व एक युवक को अवैध असलहे के साथ पकड़ रखा है। एसटीएफ ने करछना के एक युवक को बाइक चोरी में उठाया तो उसने ही बाइक चोरी में शामिल अपने गैंग का नाम बता रखा है। इसी आधार पर पुलिस मेजा के विभिन्न गांवों से कई युवकों को पूछताछ के लिए ले गई है। मेजा के तरहार इलाके में युवकों का एक गैंग है, जो बरोजगार युवकों को अवैध धंधे से जोड़ रखा है। पुलिस इन युवकों की तलाश में काफी दिनों से खोजबीन कर रही थी, लेकिन भनक लगते ही ये युवक इधर-उधर हो जाते थे। पूछतांछ के बाद एसटीएफ बाइक चोरी सहित अन्य अपराधों का खुलासा कर सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...