पीलीभीत, अप्रैल 26 -- पूरनपुर। पहलगाम में पर्यटकों की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आतंकियों को मौत के घाट उतारने की लगातार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग की जा रही है। शुक्रवार को शहर में अलग-अलग संगठन के लोगों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आतंकवाद का पुतला दहन कर आक्रोश जताया। वहीं घटना को लेकर मस्जिदों में काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ी गई। नृशंस हत्या को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने आतंकवाद के पोस्टर जलाएं। इस दौरान नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया।इस दौरान हुई सभा में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगांव में हाल ही में हुई घटना, जिसमें आतंकवादियों ने हिन्दू पर्यटकों से उनका धार्मिक नाम पूछकर उनकी हत्या कर दी। ...