लखनऊ, जुलाई 21 -- देवाधिदेव महादेव को प्रिय श्रावण मास के दूसरे सोमवार को पूजन-दर्शन के लिए शहर के शिव मंदिर भक्तों के आगमन के लिए तैयार हैं। मंदिर परिसर बिजली की झालरों से जगमगा रहे हैं। बाबा के दरबार को फूलों से तो कहीं भांग और मेवे से सजाया गया है। दूसरा सोमवार पर बहुत शुभ संयोग बन रहा है। पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। वहीं अमृत सिद्धि योग का भी संयोग बन रहा है। जिससे दूसरे सोमवार का महत्व और भी बढ़ गया है। दूसरे सोमवार को लेकर राजधानी के शिवालयों में भक्तों को दर्शन सुलभ और सुविधाजनक रूप से कराने के लिए कई तरह के इंतजाम भी किए गए हैं। सुबह साढ़े तीन बजे खुलेंगे मंदिर के पट डालीगंज स्थित प्राचीन श्री मनकामेश्वर मंदिर मठ में सुबह साढ़े तीन बजे आरती के बाद गर्भगृह के पट खुल जाएंगे। रविवार को मध्य रात्रि के बाद ही बाबा का भव्य शृंगा...