सीतामढ़ी, सितम्बर 24 -- सीतामढ़ी। मेहसौल पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बसबरिया चौक स्थित जगरनाथ ठाकुर के गैरेज के पास से एक व्यक्ति को हथियार के साथ दबोच लिया। इसकी पहचान आधा दर्जन से अधिक शराब कांड में आरोपत्रित बदमाश रुदल चौधरी के रुप में की गई। पुलिस को उसके पास से एक देसी कट्टा व एक गोली मिली है। रुदल चौधरी उर्फ संतोष कुमार मेहसौल थाना क्षेत्र के बसवरिया लक्ष्मी नगर का निवासी है। इसकी जानकारी मेहसौल थाने पर मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जगरनाथ ठाकुर के गैरेज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के हथियार के साथ खड़े होने की सूचना मिली। इसके एक टीम बनाकर गैरेज के समीप घेराबंदी कर उसे दबोचा गया। पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम रुदल चौधरी बताया। इसके बाद उसके अपराधिक इतिहास खंगाला गया...