मुंगेर, नवम्बर 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता से आने वाली अधिकांशत: लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों विलंब से जमालपुर पहुंची है। इससे यात्रियों की काफी फजीहत झेलनी पड़ी। बुधवार को ट्रेन नंबर 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 6 घंटें विलंब से आयी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04458 आनंदविहार भागलपुर विशेष ट्रेन भी 6 घंटे, ट्रेन नंबर 04064 दिल्ली भागलपुर विशेष ट्रेन 5 घंटे, ट्रेन नंबर 22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस 2 घंटे, ट्रेन नंबर 03436 आनंदविहार मालदा एक्सप्रेस 3 घंटें, ट्रेन नंबर 12336 मुम्बई एलटीटी भागलपुर एक्सप्रेस 3 घंटे, ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे विलंब से आयी। वोट के बाद काम पर लौटेंगे प्रवासी दुर्गा, दीपावली और छठ पर्व में घर आए प्रवासी आज वोट डालकर काम पर लौटेंगे। जिनका कंफर्म टिकट...