बिहारशरीफ, जून 12 -- कई विभागों में रोगियों का नहीं हो रहा डिजिटल इलाज, टीम ने जतायी नाराजगी कहा हर हाल में सभी रोगियों को जोड़ें आभा से, पेपरलेस इलाज की दें सुविधा ओपीडी, ईसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और सामान्य वार्ड की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण केंद्रीय टीम ने मॉडल अस्पताल में आभा सिस्टम को हर हाल में लागू करने का दिया आदेश कहा आभा से जुड़ने पर पूरे भारत में रोगी की रिपोर्ट और इलाज की जानकारी हमेशा रहेगी ऑनलाइन फोटो : मॉडल हॉस्पिटल : मॉडल हॉस्पिटल में गुरुवार को आभा सिस्टम को लेकर निरीक्षण के दौरान जांच करती केंद्रीय टीम की सदस्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक आराधना पटनायक व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। मॉडल हॉस्पिटल पूरी तरह से डिजिटल हो चुका है। अब यहां इलाज कराने आए रोगियों को पेपरलेस इलाज आभा के माध्यम से उपलब्ध करायी जा...