जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- विधायक सरयू राय ने कहा कि प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की सुस्ती का असर जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक प्रशासनिक दक्षता पर पड़ रहा है। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन इसका सबसे बड़ा शिकार है। जारी बयान में सरयू ने कहा कि राज्य के कई विभागों में आवश्यक पद खाली हैं, बावजूद मुख्यालय में 80 से अधिक उपसमाहर्ता स्तर के अधिकारी बिना पदस्थापन बैठे हैं। नव प्रोन्नत भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारियों की भी तैनाती लंबित है। सिविल एसडीओ जैसे महत्वपूर्ण पद खाली हैं तो उपविकास आयुक्त के पद महीनों बाद भरे जाते हैं। राय ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम में धालभूम एसडीओ का पद महीनों से प्रभार के भरोसे है। यहां भी उपविकास आयुक्त का पद नौ महीने से अधिक समय तक खाली रहा। जुगाड़ू कार्यपद्धति से अतिरिक्त प्रभार देकर काम चलाना पूरे...