हापुड़, फरवरी 26 -- जिला ग्राम उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड और केनरा बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई सेमीनार में प्रशिक्षार्थियों को सरकारी स्तर से चल रहीं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लघु उद्योग संचालित करने के विषय में जानकारी देकर जागरुक किया गया। गढ़ क्षेत्र के गांव बागड़पुर में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जिला ग्राम उद्योग उत्तर प्रदेश, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड और केनरा बैंक के संयुक्त तत्वाधान में सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान से जुड़े प्रशिक्षार्थियों को सरकार स्तर से चलाई जा रहीं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, माटी कला रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत अपना लघु उद्योग खोलने के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भा...