मथुरा, जून 17 -- मथुरा। जनपद के अलग-अलग सरकारी विभागों में तैनात अधिकारियों के तबादले गैर जनपद हो गए हैं, जबकि गैर जनपद से अधिकारियों को मथुरा में तैनाती दी गई है। मथुरा के सदर स्थित उपनिबंधक कार्यालय के सब रजिस्टार अजय त्रिपाठी का श्रावस्ती हो गया है, जबकि मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टाउन प्लानर भी आगरा स्थानांतरित हुआ है। बताया जा रहा है कि मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में नगर संयोजक रिचा कौशिक का तबादला आगरा विकास प्राधिकरण में इसी पद पर हो गया है। उनके स्थान पर सुश्री शैलेक्क्षी का मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में सहायक नगर संयोजक के पद पर तैनाती दी गई है। आगरा विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता पंकज कुमार शुक्ला को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता (सिविल) के पद पर भेजा गया है, वहीं अवर अभियंता दिनेश गुप्ता का तबा...