भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स प्रतियोगिता बुधवार को हुई। कुछ विधाओं का फाइनल मुकाबला कराने के बाद अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। गुरुवार को सुबह 9.00 बजे से मुकाबला शुरू होगा। अंडर-14 बालिका वर्ग 400 मीटर की रेस में प्रथम साक्षी, द्वितीय पल्लवी एवं तृतीय स्थान अदिति ने प्राप्त किया। लॉन्ग जंप में प्रथम दुर्गा, द्वितीय सुनीता एवं तृतीय छोटी कुमारी रही। 100 मीटर रेस में प्रथम श्वेता, द्वितीय रेशमा एवं तृतीय जूली रही। अंडर-14 बालक वर्ग में 400 मीटर में प्रथम अभिषेक, द्वितीय आरुष एवं तृतीय पीयूष रहे। शॉट पुट में प्रथम आदर्श, द्वितीय पीयूष एवं तृतीय सुशांत राज रहे। लॉन्ग जंप में प्रथम धर्मराज शर्मा, द्वितीय इमाम एवं तृतीय स्थान अमित कुमार ने प्राप्त किया। 100 मीट...