घाटशिला, मई 18 -- घाटशिला, संवाददाता। गालूडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धातिकीडीह बच्चों की शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने को लेकर काफी समर्पित रूप से कार्य कर रहा है। शुक्रवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के पांच सदस्यीय राज्य स्तरीय दल ने विद्यालय का दौरा किया। विद्यालय भ्रमण के दौरान दल ने मुख्य रूप से आदर्श प्रार्थना सभा, प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, प्रयास कार्यक्रम और स्कूल रुआर-2025 नामांकन एवं ठहराव के विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच की। साथ ही साथ बालपंजी, क्षितिज एवं अनामांकित बच्चे तथा यू डाइस प्लस में ड्रॉप बॉक्स को देखा गया। पेयजल तथा मध्यान भोजन योजना एवं विद्यालय के साफ-सफाई स्वच्छता के साथ-साथ कई अन्य गतिविधियों की भी जांच की गई। दल ने प्रभारी प्रधानाध्यापक साजिद अहमद से विस्तृत बातचीत कर विद्या...