सीवान, सितम्बर 6 -- नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल, फेमस पब्लिक स्कूल सहित क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण,कविता पाठ प्रस्तुत किए गए। वहीं फेमस पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के सम्मान में विशेष सभा आयोजित की गई। इन कार्यक्रमों ने न केवल शिक्षकों का सम्मान बढ़ाया। बल्कि छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...