बिहारशरीफ, दिसम्बर 24 -- पीटीएम : कई विद्यालयों में चहारदीवारी, तो कई में वर्गकक्ष निर्माण की उठी आवाज जिले के सरकारी विद्यालयों में करायी गयी शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी फोटो : बिक्रमपुर स्कूल : रहुई प्रखंड के बिक्रमपुर मध्य विद्यालय में पीटीएम में शामिल अभिभावक व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में बुधवार को हर बच्चा, श्रेष्ठ बच्चा थीम पर आधारित शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी करायी गयी। कई विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण तो कई में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कराने की आवाज बुलंद हुई। रहुई प्रखंड के बिक्रमपुर मध्य विद्यालय के प्राचार्य रंजीत कुमार ने बताया कि अभिभावकों ने सबसे पहले विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण कराने की आवाज उठायी। इसके बाद विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां व विकास पर चर्चा हुईं। इतासंग मध्य विद्या...