कन्नौज, जनवरी 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। डायट स्थित बीआरसी में खंड शिक्षा अधिकारी तथा सभी हेडमास्टरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्रस्तावित निपुण आंकलन की तैयारियां रही। एआरपी योगेश यादव ने बताया कि यह आकलन 29 फरवरी से डायट के प्रशिक्षुओं (ट्रेनी) द्वारा संचालित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्य को सुचारु रूप से पूरा करने हेतु सभी संबंधित तैयारियां तत्काल पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में स्कूलों की भौतिक तैयारियों पर विशेष जोर दिया गया। सभी विद्यालयों में रंगाई-पुताई का कार्य शीघ्र पूरा कराने, परिसर की साफ-सफाई तथा समुचित रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ताकि आकलन के दौरान बच्चों को अनुकूल एवं प्रेरणादायक वातावरण प्राप्त हो सके। छात्रों की बुनियादी आवश्यकताओं पर...