रिषिकेष, नवम्बर 3 -- केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि भारत का संविधान बहुत सशक्त है और देश को तोड़ने के लिए कई विदेशी ताकतें लगातार जोर लगा रही हैं। उन्होंने कई देशों को टूटते हुए देखा है, लेकिन भारत विविधताओं में एकता का देश है और यहां के लोगों में देश के प्रति दिल से प्यार है। इस वजह से कोई भी विदेशी ताकतें भारत का नुकसान नहीं पहुंचा सकती है। सोमवार को रानीपोखरी के थानो स्थित लेखक गांव में आयोजित 'स्पर्श हिमालय अभियान' के कार्यक्रम में उन्होंने यह बातें कहीं। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर देश की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। कई विदेशी ताकतें देश को बदनाम करने का प्रयास कर रही हैं। इंडोनेशिया के बाली द्वीप के विधानसभा सदस्य प्रोफेसर सोमवीर ने कहा कि बाली में 87प्रतिशत हिंदू हैं और बाली ...