जमुई, मार्च 20 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि गुरुवार को जिला परिषद कार्यालय स्थित सभागार में जिला परिषद की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष दुलारी देवी ने की। पहली बार नए उपविकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल जिला परिषद की बैठक शामिल हुए थे। अध्यक्ष और विकास आयुक्त ने एक दूसरे को बुके देकर उनका स्वागत किया। पूर्व की बैठक की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2025 - 26 के लिए 15वीं वित्त आयोग एवं षष्ठम वित्त आयोग की राशि से क्रियान्वित की जाने वाली जिले भर की योजनाओं के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। योजनाओं में मुख्यतः सिंचाई, पेयजल, शौचालय, यात्री शेड, पुस्तकालय, शवदाह गृह, छठ घाट से संबंधित योजनाओं को प्रमुखता दी गई। बैठक में जिला परिषद की जमीन के अतिक्रमण का मुद्दा उठाते हुए जिला पार्षद धर्मदेव यादव ने कहा कि कई जग...