औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने शनिवार को क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और विकास योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। उन्होंने वैद्य बिगहा में विधायक निधि से निर्मित छठ घाठ का उद्घाटन किया। इसके अलावा नकटी पुल का शिलान्यास और दुलारे पंचायत के पथरा में 10 प्लस टू आवासीय विद्यालय का भूमि पूजन भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधे मिलकर उनकी समस्याएं जानी और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की। महागठबंधन की नीतियों और सिद्धांतों से ग्रामीणों को अवगत कराया। कहा कि महागठबंधन किसानों, मजदूरों और गरीबों के हित में काम करती है, जबकि एनडीए सरकार कॉर्पोरेट हितैषियों के पक्ष में है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें ...