प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 22 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत रानीगंज के कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब हो गई हैं। इससे शाम होते ही वहां अंधेरा छाया रहता है। परेशान नगरवासियों ने स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने की मांग की है। रानीगंज कस्बे के वार्ड पूरे गोलियां, बिठलपुर, पचरास, रस्तीपुर, टोडर पट्टी, आशीपुर, दरियापुर, भागीपुर, पूरेभागी, संडीला, निधि पट्टी, सराय सुल्तानी व रुपीपुर सहित कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब होकर बंद हो गई हैं। नगर पंचायत में तैनात कर्मचारी उसे दुरुस्त नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं हाईवे पर लगी विक्टोरिया स्ट्रीट लाइट भी दो माह से बंद है। नगर पंचायत के आलोक यादव, सुभाष यादव, भैया राम यादव, प्रदीप कुमार मिश्रा ,प्यारेलाल गुप्ता सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी नगर पंचायत में तैनात कर्मचारी...