आजमगढ़, सितम्बर 11 -- जहानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खिजमतियापुर दौलताबाद में सूर्य मंदिर और श्री श्रीर 108 श्री स्वामी आदित्यानंद सरस्वती पीठाधीश्वर काली मंदिर मठ हजारों साल पुराना है। कई वर्ष से मठ जाने का रास्ता बदहाल है। जिससे मठ पर आने-जाने वालों को परेशानी होती है। कुछ दिन पहले ही मठ का जिर्णोद्धार किया गया है। मठ पर जाने के लिए का एकमात्र कच्चा रास्ता है। बरसात के दिनों में यह रास्ता कीचड़ और पानी से भर जाता है। जिससे न केवल ग्रामीणों का आना-जाना ठप हो जाता है, बल्कि स्वामी जी का भी मठ से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। विकट परिस्थितियों में शिष्यगण ही पूजा-पाठ और अर्चन की व्यवस्था किसी तरह निभाते हैं। ग्रामीणों ने रास्ता के लिए ग्राम प्रधान से लेकर शासन-प्रशासन तक कई बार गुहार लगाई गई। यहां तक कि प्रदेश के जल शक्ति मंत्री क...