हजारीबाग, अगस्त 4 -- चरही, प्रतिनिधि। प्रखंड के बहेरा पंचायत अंतर्गत कजरी में बने कजरी उप स्वास्थ्य केन्द्र में जालमीनार कई वर्षों से खराब पड़ी हुई है। जिससे यहां आने वाले आप- पास के तीन गांव फुसरी, कजरी और पिपरा के मरीजों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खास कर उप स्वास्थ्य केन्द्र में ज्यादातर गर्भवती महिलाएं इंजेक्शन दवाईयां लेने आती हैं। लेकिन संसाधनों के अभाव में महिलाओं को उप स्वास्थ्य केन्द्र चरही रेफर कर दिया जाता है। इस केन्द्र में एक प्रभारी के साथ एक एनएम और पंचायत के स्वास्थ्य सहियाएं मौजूद रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि कजरी उप स्वास्थ्य दो मंजिला वाली आठ बेड के साथ 54 लाख कि लगात से भुरकुंडा टोला में बनकर तैयार है। लेकिन विभाग के उदासी के कारण अबतक इसे चालू नहीं किया जा सका है। चालू हो जाने से पंचायत के लोगों को स्वास...