दरभंगा, जनवरी 4 -- लहेरियासराय। सरकार की ओर से निजी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों का भाड़े पर इस्तेमाल पर रोक और इसके लिए जुर्माना व सजा का प्रावधान होने के बाद भी जिले के कई वरीय अधिकारी निजी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों का भाड़े पर इस्तेमाल कर रहे हैं। समाहरणालय परिसर में शनिवार को की गयी पड़ताल में निजी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों का भाड़े पर इस्तेमाल होते देखा गया। इन वाहनों पर अधिकारियों का पदनाम लिखा हुआ बोर्ड भी लगा हुआ था। इन निजी निबंधन वाली गाड़ियों के भाड़े का भुगतान कॉमर्शियल दर पर किया जा रहा है। पड़ताल में पाया गया कि डीडीसी (बीआर07पीसी 3993), वरीय उपसमाहर्ता (बीआर 07एवी 0897), जिला पंचायत राज पदाधिकारी (बीआर07पीबी 3921), आरडीडीई (बीआर07पीसी 2363), पथ निर्माण विभाग (बीआर07 पीए 5802) आदि अधिकारी निजी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों का ...