कोडरमा, अगस्त 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा के छतरबर स्थित आपकी विकास पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर कई लोगों ने आपकी विकास पार्टी की सदस्यता की। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने स्वागत किया। अन्य पार्टियों को छोड़कर आपकी विकास पार्टी में शामिल हुए लोगों ने कहा कि आपकी विकास पार्टी के हाथों मजबूत करेंगे। केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कहा कि झारखंड सरकार मईया योजना छोड़कर और कोई ऐसी योजना नहीं चला रही जो धरातल पर नजर आये। सूर्या हांसदा का पुलिस द्वारा इनकाउंटर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। आपकी विकास पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में बबलू खान, मो. नजरुल हक, चांद खान, मो. इम्तियाज, रियाज शेख, मो. शफीक समेत आदि के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...