सिमडेगा, फरवरी 7 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। कोलेबिरा में शुक्रवार को झामुमो संयोजक मंडली के पदधारियों ने सदस्यता अभियान चलाया। अभियान के क्रम में अनमोल, आशीष संतोष गोप, चमरू अहीर, विनीता केरकेट्टा, अनिल केरकेट्टा, नीलमणि कुल्लू, सुशीला सोरेन, विल्सन केरकेट्टा, भलेरिया सोरेन, लारेंतुस टेटे, कुलदीप कीड़ों, सोनाली सोरेन, समीर सोरेन, सिल्वेस्टर इंद्वार, गुर्जर इंदवार, कल्याण सोरेन, ननकी देवी आदि सदस्य पार्टी में शामिल हुए। मौके पर पार्टी के केंद्रीय सदस्य फिरोज अली के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...