आगरा, अगस्त 2 -- सोरों कोतवाली इलाके में शिक्षिका व मकान मालिक की नाबालिग बेटी से ब्लैकमेल कर दुराचार करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन्हीं मोबाइल फोन से आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया था। पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। आरोपियों के मोबाइल खंगालने पर पता चला है कि, ब्लैकमेल की शिकार कई अन्य युवतियां और महिलाएं होने की आशंका है, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी चाहत अल्वी और खुशनूर के मोबाइलों से तमाम राज खुले हैं, जिससे संभावना है कि, इन्होंने और भी महिलाओं व लड़कियों को शिकार बनाया है। मोबाइल देखने के साथ ही दोनों आरोपियों से कड़ाई ...